Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़CG Liquor Scam: ईडी ने अनिल टूटेजा, ढेबर, एपी की 121.87 करोड़ की संपत्ति और की अटैच, आंकड़ा पहुंचा 180 करोड़ पर...

CG Liquor Scam: ईडी ने अनिल टूटेजा, ढेबर, एपी की 121.87 करोड़ की संपत्ति और की अटैच, आंकड़ा पहुंचा 180 करोड़ पर

 Newsbaji  |  May 22, 2023 05:55 PM  | 
Last Updated : May 22, 2023 05:55 PM
ईडी ने अपने ऑफिशियल ट्व‍िटर अकाउंट से कार्रवाई की सूचना के साथ ये तस्वीर साझा की है.
ईडी ने अपने ऑफिशियल ट्व‍िटर अकाउंट से कार्रवाई की सूचना के साथ ये तस्वीर साझा की है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कथित रूप से हुए 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाला के मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई का दायरा और बढ़ा दिया है. इसी के तहत इस मामले में लिप्त पाए गए आईएएस अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी समेत अन्य की 121.87 करोड़ रुपये की संपत्ति और अटैच की गई है. इस तरह इस प्रकरण में अब तक ईडी 180 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुका है.

अब 119 अचल संपत्तियां की अटैच
बता दें कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सोमवार को ट्वीट के जरिए नई कार्रवाई की जानकारी साझा की गई है. इसमें बताया गया है कि इस बार कुल 119 अचल संपत्तियां अटैच की गई हैं. इनकी कीमत कुल 121.87 करोड़ रुपये है. ये संपत्तियां छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में शामिल रहे अनवर ढेबर, अनिल टूटेजा, एपी त्रिपाठी समेत अन्य की हैं. इस तरह कुल 180 करोड़ की संपत्ति इस मामले में अटैच की गई हैं.

होटल वेनिंगटन कोर्ट की तस्वीर की साझा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने इन्हीं जानकारियों को लेकर कुल दो ट्वीट किए हैं. उनमें से एक में ये जानकारियां हैं तो दूसरे ट्वीट में होटल वेनिंगटन कोर्ट की तस्वीर भी साझा की गई है. माना जा रहा है कि अटैच की गई अचल संपत्ति के रूप में इस तस्वीर को साझा किया गया है.

यहां देखें ट्वीट

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft