रायपुर. छत्तीसगढ़ में कथित रूप से हुए 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाला के मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई का दायरा और बढ़ा दिया है. इसी के तहत इस मामले में लिप्त पाए गए आईएएस अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी समेत अन्य की 121.87 करोड़ रुपये की संपत्ति और अटैच की गई है. इस तरह इस प्रकरण में अब तक ईडी 180 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुका है.
अब 119 अचल संपत्तियां की अटैच
बता दें कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सोमवार को ट्वीट के जरिए नई कार्रवाई की जानकारी साझा की गई है. इसमें बताया गया है कि इस बार कुल 119 अचल संपत्तियां अटैच की गई हैं. इनकी कीमत कुल 121.87 करोड़ रुपये है. ये संपत्तियां छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में शामिल रहे अनवर ढेबर, अनिल टूटेजा, एपी त्रिपाठी समेत अन्य की हैं. इस तरह कुल 180 करोड़ की संपत्ति इस मामले में अटैच की गई हैं.
होटल वेनिंगटन कोर्ट की तस्वीर की साझा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने इन्हीं जानकारियों को लेकर कुल दो ट्वीट किए हैं. उनमें से एक में ये जानकारियां हैं तो दूसरे ट्वीट में होटल वेनिंगटन कोर्ट की तस्वीर भी साझा की गई है. माना जा रहा है कि अटैच की गई अचल संपत्ति के रूप में इस तस्वीर को साझा किया गया है.
यहां देखें ट्वीट
ED has attached 119 immovable assets worth ₹121.87 Crore in respect of Anil Tuteja, Anwar Dhebar, Arunpati Tripathi and others in the ongoing investigation of liquor scam in the State of Chhattisgarh. Total seizure and attachment in the case stand at approx. Rs 180 Crore. pic.twitter.com/8Vwt5m1F4L
— ED (@dir_ed) May 22, 2023
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft