रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में ईडी के बाद अब ईओडब्ल्यू सक्रिय हुआ है. इस मामले में आरोपी बनाए गए रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को विशेष अदालत में पेश किया गया था.
कस्टडी में लेकर पूछताछ के बाद दोबारा पेश किया गया और इस बार उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया था. वहीं रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज सभी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. सुनवाई के बाद तय होगा कि रिमांड आगे बढ़ेगी या फिर जमानत मिलेगी.
बता दें कि ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने तीनों को एक-एक कर गिरफ्तार किया था. इसके तहत एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार कर लाया गया. उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया था. फिर सभी को 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया था.
यह है मामला
पूर्व में ईडी व इसके बाद ईओडब्ल्यू इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आरोप लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की हर बोतल से अवैध तरीके से पेसे जुटाए गए हैं. रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर के नेतृत्व में शराब सिंडिकेट बनाकर करीब 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है.
प्रदेश में कथित तौर पर हुए इस भ्रष्टाचार को साल 2019 से 2022 तक अंजाम दिया गया है. इसमें इन सभी की संलिप्तता की बात कही गई है. आज हाेने वाली सुनवाई में आगे क्या होगा. जमानत मिलेगी या फिर रिमांड अवधि आगे बढ़ेगी.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft