Tuesday ,November 26, 2024
होमछत्तीसगढ़आयरन, चूना पत्थर व बाक्साइट जैसे खनिजों के ब्लॉक्स नीलामी में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर, मिला राष्ट्रीय पुरस्कार...

आयरन, चूना पत्थर व बाक्साइट जैसे खनिजों के ब्लॉक्स नीलामी में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर, मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

 Newsbaji  |  Jan 23, 2024 03:00 PM  | 
Last Updated : Jan 23, 2024 03:00 PM
छत्तीसगढ़ ने गैर कोयला खनिजों के ब्लॉक आवंटन में दूसरा स्थान हासिल किया है.
छत्तीसगढ़ ने गैर कोयला खनिजों के ब्लॉक आवंटन में दूसरा स्थान हासिल किया है.

रायपुर. कोयला को छोड़ बाकी खनिजों की खदानों के ब्लॉक्स नीलामी में भी छत्तीसगढ़ का परफार्मेंस पूरे देश में दूसरे नंबर पर है. इसी वजह से प्रदेश को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. एमपी की राजधानी भोपाल में हुए समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने प्रदेश के खनिज अधिकारियों को ये पुरस्कार प्रदान किया. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खनिज विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय खनन मंत्री सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से अनुराग दीवान, संयुक्त संचालक (खनिज प्रशासन) एवं इंचार्ज ऑक्शन व संजय कनकने संयुक्त संचालक (भौमिकी) द्वारा अवार्ड प्राप्त किया गया.

ये रही आवंटन की स्थिति
प्रदेश में वर्ष 2015 उपरांत राज्य में ईऑक्शन के माध्यम से कुल 35 आवंटित गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों में से 20 खनिज ब्लॉकों का आवटन वर्ष 2022-23 में किया गया है. इनमें 2 चूनापत्थर, 9 लौह अयस्क, 5 बाक्साइट ब्लॉक्स व 2 निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-ग्रुप ऑफ एलीमेंट व 2 ग्रेफाइट खनिज समेत कुल 20 ब्लॉक्स का ई-ऑक्शन के माध्यम से खनिज पट्टा-कांपोजिट लायसेंस आवंटन किया गया है.

निकल-क्रोमियम ब्लॉक आवंटन देश में पहली बार
खनिज अफसरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-ग्रुप ऑफ एलीमेंट खनिज ब्लॉक का आंवटन करने वाला देश का पहला राज्य है. इसी तरह राज्य में पहली बार लौह अयस्क, बॉक्साइड एवं ग्रेफाईट ब्लॉक्स का आवंटन भी सफलतापूर्वक किया गया है. 20 खनिज ब्लॉकों के सफल आवंटन से रायल्टी, डीएमएफ, एनएमईटी, पर्यावरण एवं अधोसंरचना उपकर के अतिरिक्त लगभग 43,700 करोड़ रुपये की आय बतौर प्रीमियम राज्य को प्राप्त होगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft