रायपुर. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव की सरकार का IT उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं से लेकर वित्तीय प्रबंधन तक में करने जा रही है. इस संबंध में सीएम साय ने कहा कि आईटी के जरिए सुशासन की दिशा में सरकार काम करने जा रही है. इसका लाभ सभी वर्ग को और सरकार को होगा.
इसी कड़ी में सरकार ने प्रशासन को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए अटल डैशबोर्ड की शुरुआत की है. यह मॉनिटरिंग टूल सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने IIM रायपुर में विशेषज्ञों के साथ दो दिनों तक बौद्धिक परिचर्चा की थी. इसमें नागरिक सुविधा और मॉनिटरिंग के जरिए सुशासन के उपायों पर चर्चा की गई. वहीं अब उसके अनुरूप ही ये निर्णय लिया गया है.
IT सेक्टर का करेंगे विकास
रायपुर-भिलाई सहित आसपास के क्षेत्रों को स्टेट कैपिटल के रूप में विकसित कर विश्व स्तरीय IT सेक्टर तैयार करने का लक्ष्य है. IT उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
ये नई योजनाएं और सेंटर
नगरीय निकायों में E-Governance
प्रदेश के 168 नगरीय निकायों में E-Governance के तहत बजट और अकाउंटिंग मॉड्यूल स्थापित किए जाएंगे. 47 नगरीय निकायों में GIS आधारित सॉफ्टवेयर से प्रॉपर्टी सर्वे किया जाएगा.
IFMIS-2.0 की शुरुआत
शासकीय धन के आय-व्यय की दैनिक निगरानी के लिए एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMIS-2.0) प्रारंभ की जाएगी. वहीं पीएम वाणी के तहत हॉट-स्पॉट इंटरनेट के तहत प्रथम चरण में एक हजार ग्राम पंचायतों में वाई-फाई के माध्यम से हॉट-स्पॉट इंटरनेट सुविधा दी जाएगी.
वस्तु एवं सेवा कर सुधार
भूमि संबंधी रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft