Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़CG Election Result 2023 Live: डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती जारी, रुझान जल्द...

CG Election Result 2023 Live: डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती जारी, रुझान जल्द

 Newsbaji  |  Dec 03, 0023 09:00 AM  | 
Last Updated : Dec 03, 2023 02:07 AM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतों की गणना जारी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतों की गणना जारी है.

CG Election Result 2023 Live: विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से सभी जिला मुख्यालयों में शुरू हो गई है. पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई और फिर उसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू की गई. प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों के परिणाम आने में वैसे तो 8 से 9 घंटे तक का समय लग सकता है, लेकिन रुझान आना शुरू हो गया है.

इससे पहले सभी ज‍िला निर्वाचन कार्यालयों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. बता दें कि प्रदेश में 2 चरणों में मतदान हुए हैं. इसके बाद सभी 33 जिला मुख्यालयों में मतगणना को लेकर तैयारियां सुनिश्चित की गईं. कुल मिलाकर 90 सीटों में 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. रुझान आने के साथ ही सुगबुगाहट भी तेज हो रही है. बढ़त लेने वाले इसके बरकरार रहने की कामना कर रहे हैं तो पिछड़ते उम्मीदवारों को भरोसा है कि अगले चक्रों में वे बढ़त बना लेंगे.

इन जिलों में अतिरिक्त टेबल
इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले की ओर से जानकारी दी गई है कि कवर्धा, पंडरिया, कसडोल, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत विस सीटों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने ईवीएम के जरिए मतों की गणना के लिए पहले अनुमोदित 14-14 टेबल में 7-7 अतिरिक्त टेबल लगाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया था. उसी के अनुरूप यहां टेबल बढ़ाकर गिनती की जा रही हैं.

इस तरह चक्रों में मतगणना
टेबल बढ़ने के साथ ही इन सीटों में ईवीएम से मतों की गणना के लिए अनुमोदित टेबल की संख्या 21 हो गई है. इस तरह अब कवर्धा व कसडोल में 20 चक्र, पंडरिया में 19, सारंगढ़ में 17, बिलाइगढ़ में 18, भरतपुर सोनहत में 15 चक्रों में मतगणना की जाएगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft