Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़रमन सिंह, दीपक बैज समेत 223 उम्मीदवारों का भाग्य कल ईवीएम में होगा कैद, 20 सीटों पर होगा मतदान...

रमन सिंह, दीपक बैज समेत 223 उम्मीदवारों का भाग्य कल ईवीएम में होगा कैद, 20 सीटों पर होगा मतदान

 Newsbaji  |  Nov 06, 2023 12:01 PM  | 
Last Updated : Nov 06, 2023 12:01 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान कल 7 नवंबर को होना है. कुल 20 सीटों पर होने वाले मतदान में 223 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत अन्य शामिल हैं. वहीं 40 लाख से ज्यादा वोटर्स उनके भाग्य का फैसला करेंगे.

बता दें कि जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें से अधिकांश नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इसी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इनका चुनाव पहले संपन्न कराने का फैसला किया. वहीं संवेदनशील क्षेत्रों के लिए कई खास इंतजाम भी किए गए हैं.

वोटिंग का समय भी बदला
नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय भी अलग रखा गया है. इसके तहत ऐसे क्षेत्रों में बनाए गए पोलिंग बूथों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. वहीं दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न करा लिया जाएगा. जबकि सामान्य बूथों में इसकी शुरुआत जबकि बाकी बूथों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होंगे. शाम 5 बजे तक यहां वोट डाले जाएंगे.

यहां दोपहर तीन बजे तक वोटिंग

  • मोहला-मानपुर
  • अंतागढ़
  • भानुप्रतापपुर
  • कांकेर
  • केशकाल
  • कोंडागांव
  • नारायणपुर
  • दंतेवाड़ा
  • बीजापुर
  • कोंटा

इन सीटों पर 5 बजे तक

  • पंडरिया
  • कवर्धा
  • खैरागढ़
  • डोंगरगढ़
  • राजनांदगांव
  • डोंगरगांव
  • खुज्जी
  • बस्तर
  • जगदलपुर
  • चित्रकोट

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft