रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें 19 पहले चरण के मतदान वाली सीटों से हैं तो शेष 11 दूसरी सीटों से. जगदलपुर से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. जबकि कई विधायकों का टिकट काटा गया है. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम काे छोड़ शेष सभी मंत्रियों का टिकट भी तय हो गया है. टेकाम की सीट प्रतापपुर से अभी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.
जिनका नाम पहली सूची में नहीं है, वे उन सीटों से वर्तमान में विधायक हैं, जिनकी सीटों पर इस बार दूसरे प्रत्याशियों को उतारा गया है. ये वे नाम हैं, जिनकी पकड़ केवल उन्हीं सीटों पर रही है. ऐसे में माना जा सकता है कि कांग्रेस इस बार उन्हें चुनाव मैदान में उतारने के मूड में नहीं है.
3 चरणों में ऐलान या 20 से पहले सभी का
पहले चरण की सीटों पर नामांकन का समय 20 अक्टूबर तक है. कांग्रेस की पहली सूची में जगदलपुर सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. अब यहां पर 2 तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. या तो 20 अक्टूबर से पहले ही इस सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा. बाद में शेष प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा. दूसरा यह कि 20 अक्टूबर से पहले सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे.
इनका कटा नाम, ये हैं नए प्रत्याशी
कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी की जगह शंकर ध्रुव को टिकट.
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग की जगह रूपसिंह पोटाई को टिकट.
दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा की जगह उनके बेटे छवींद्र महेंद्र कर्मा को टिकट.
चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम की जगह दीपक बैज को टिकट.
नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की जगह गुरु रुद्रकुमार को टिकट.
पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी को टिकट.
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft