कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान से ठीक 2 दिन पहले कांग्रेस ने अपना पूरा घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. पूरा इसलिए क्योंकि अधिकांश घोषणाएं विभिन्न मंचों पर पहले ही की जा चुकी थी. वहीं धान खरीदी पर 3000 रुपये तक समर्थन मूल्य देने की बात भी की जा रही थी. अब जब बीजेपी ने इसे 3100 रुपये देने का ऐलान किया है तो कांग्रेस ने अपनी अधिकृत घोषणा में इसे बढ़ाकर 3200 रुपये कर दिया है. इसे मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. साथ ही किसानों को कर्जमाफी भी अपने आप में खास है. इन घोषणाओं पर गौर करें तो लगभग हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ किया है.
ये है कांग्रेस की घोषणाएं
- धान खरीदी पर 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी.
- 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी.
- किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा.
- समर्थन मूल्य पर तिवरा की खरीदी की जाएगी.
- महिला स्वसहायता समूहों का कर्ज माफ होगा.
- रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग पर 500 रुपये की सब्सिडी सीधे बैंक खातों में.
- 700 नए रीपा का निर्माण प्रदेशभर में होगा.
- सभी सरकारी स्कूल-कॉलेजों में केजी से स्नातकोत्तर तक नि:शुल्क शिक्षा.
- सभी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में उन्नयन.
- युवाओं को उद्योग व्यवसाय के लिए कर्ज पर 50 प्रतिशत सब्सिडी.
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 10 लाख रुपये तक तो एपीएल को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज.
- दुर्घटना की स्थिति में नि:शुल्क इलाज की सुविधा.
- जातिगत जनगणना कराई जाएगी, ताकि योजनाओं का उसी अनुरूप फंड जारी किया जा सके.
- परिवहन व्यवसायियों का कर्ज व टैक्स माफ किए जाएंगे.
- 200 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली.
- 17.5 लाख आवासहीनों को अलग से आवास निर्माण के लिए राशि देंगे, जो पीएम आवास योजना के दायरे से बाहर हैं.
- भूमिहीनों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी.
- तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 4 की जगह 6 हजार रुपये की दर से भुगतान.
- 4 हजार रुपये का बोनस भी तेंदूपत्ता खरीदी में प्रदान की जाएगी.
- लघु वनोपजों की एमएसपी पर अतिरिक्त 10 रुपये प्रतिकिलो प्रदान किया जाएगा.