रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के तारीखों का ऐलान हो चुका है. दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. जमीनी रणनीतियों के साथ सोशल मीडिया पर भी सियासी तीर छोड़े जा रहे हैं. गजब का संयोग ये रहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के ट्वीट की शुरुआत एक सी रही, हैं तैयार हम. आगे सीएम ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का जिक्र किया है तो साव ने छत्तीसगढ़ की अस्मिता की बात लिखी है. जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भरोसे की सरकार का बखान किया है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आज ही की गई है. इसके बाद से राजनेताओं की भी अलग-अलग तरीके से भावनाएं और उनका संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगे हैं. इसी में हम पेश कर रहे हैं कुछ प्रमुख शख्सियतों का ट्वीट.
सीएम बघेल- नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
हैं तैयार हम!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार
अरुण साव- 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ
हैं तैयार हम!!
छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का शंखनाद हो चुका है। छत्तीसगढ़ भाजपा के अपने लाखों परिवार जनों से मैं आह्वान करता हूं कि, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंवे।
छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ ये चुनाव लड़ेगी।
जय छत्तीसगढ़।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft