रायपुर. आखिरकार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपना दूसरा लिस्ट जारी कर दिया है. इसमें कुल 64 प्रत्याशियों का नाम है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव से, भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पांडेय, बिलासपुर से अमर अग्रवाल समेत कई पुराने चेहरे चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. कुछ नए चेहरे भी हैं. पूर्व आईएएस उमेश पटेल की सीट बदली गई है. वे अब खरसिया की जगह रायगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.
वायरल सूची से समानता, सीटें बढ़ीं
सूची पर गौर करें तो बीते सोमवार को वायरल हुई सूची में से ज्यादातर वही हैं, लेकिन अधिकृत रूप से जारी इस सूची में 64 नाम है. इससे पहले जारी हुई सूची में 21 नाम थे. इस तरह अब 85 नामों पर बीजेपी ने मुहर लगा दी है. जबकि 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होना अभी बाकी है.
सांसदों-केंद्रीय मंत्रियों को मौका
बीजेपी ने जैसा मध्य प्रदेश में दांव खेला है और जैसा कयास लगाया जा रहा था, उसी के अनुरूप यहां भी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को मौका दिया गया है. बिलासपुर सांसद व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे. भरतपुर-सोनहत से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को टिकट दिया गया है. पत्थलगांव से रायगढ़ सांसद गोमती साय चुनाव लड़ेंगी.
ये भी हैं प्रमुख चेहरे
राजनांदगांव से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पांडेय, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, रायगढ़ से ओपी चौधरी, धरसींवा से एक्टर पद्मश्री अनुज शर्मा, रायपुर सिटी पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर सिटी दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, कुरुद से अजय चंद्राकर, वैशालीनगर से रिकेश सेन, नवागढ़ से दयालदास बघेल, अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी, केशकाल से नीलकंठ टेकाम, नारायणपुर से केदार कश्यप, बीजापुर से महेश गागड़ा, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, रामपुर से ननकीराम कंवर आदि शामिल हैं.
ये है बीजेपी का पूरा लिस्ट
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft