रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस की मैराथन बैठक चल रही है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके कैबिनेट के मंत्री शामिल हैं. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले कोई बउ़ा बदलाव हो सकता है या कुछ और बड़ा निर्णय.
बता दें कि इस साल के नवंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए सभी दलों की तैयारियां जोरशोर से जारी है. सत्ताधारी दल कांग्रेस के साथ न सिर्फ जीत दर्ज करना, बल्कि पिछले प्रदर्शन को बरकरार रहते हुए और बढ़त बनाने की चुनौती है. इन सबको देखते हुए ही इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके साथ ही बदलावों को लेकर भी चर्चा है. इनमें से कुछ की प्रबल संभवनाएं हैं तो कुछ की नहीं के बराबर, लेकिन चर्चा जरूर है.
इन बदलावों पर चर्चा
संगठन में संपूर्ण बदलाव: एक चर्चा ये है कि प्रदेशाध्यक्ष समेत संगठन में बदलाव की बात कही जा रही है.
आंशिक बदलाव: राज्य नेतृत्व को बरकरार रखते हुए जिला व ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों को बदलने का निर्णय भी लिया जा सकता है.
मंत्रिमंडल: इसकी संभावना नहीं के बराबर है, लेकिन कुछ समय के लिए ही सही, नए चेहरों को प्रयोग के तौर पर मौका मिलने की उम्मीद कुछ लोग कर रहे हैं. हालांकि इसकी संभावना को नगण्य माना जा रहा है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft