रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य का आम बजट पेश करेंगे. इससे एक दिन पहले उन्होंने शाम पांच बजे विभिन्न सोशल माध्यमों में एक वीडियो संदेश पोस्ट किया. इसमें उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्ष पर कई आरोप भी लगाए.
सीएम भूपेश बघेल ने इससे पहले ही शाम पांच बजे किसी महत्वपूर्ण विषय पर बात रखने संबंधी पोस्ट किया था. ऐसे में सभी को शाम के पांच बजने का इंतजार था. जैसे ही समय हुआ, उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया में अपना संदेश पोस्ट किया. इसमें उन्होंने सोमवार को पेश होने जा रहे बजट को लेकर अपनी बात कही. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह भरोसे का बजट होगा, जिसमें आसमान (हवा-हवाई) की बातें नहीं होंगी, बल्कि जमीन पर बात होगी.
बढ़े पर्यटक, देश को दिखा रहा रास्ता
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि मंदी के दौर में भी छत्तीसगढ़ के बाजार में रौनक रही. यह छत्तीसगढ़ सरकार की ही योजनाओं का असर है. बेरोजगारी दर यहां सबसे कम रहा. यहां बीते कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग जैसे कई बड़े आयोजन हुए, जिससे देशभर से लोग पहुंचे और पर्यटन को बढ़ावा मिला. आगे भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम निरंतर काम करेंगे.
नकारात्मकता को पहचानें
इस दौरान सीएम ने बीजेपी नेताओं पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पर भरोसा रखें. इस बार के बजट में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होंगी. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जिम्मेदारी आप लोगों के कंधों पर दे रहा हूं कि आप नकारात्मकता से भर देने वालों की पहचान करिए.
देखें वीडियो:
मेरे प्यारे प्रदेशवासियों! #CGBudgetTomorrow https://t.co/6kD2oBZCWk
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 5, 2023
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft