रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बजट 2023 पेश करते हुए प्रदेश वासियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. इसमें उन्होंने लाइट मेट्रो ट्रेन की सौगात तो दी ही है. इसके साथ ही उन्होंने चार नए मेडिकल कॉलेज, 101 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के साथ ही सात नई तहसीलों की घोषणा की है. इसके अलावा हवाई पट्टी, नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंट, राजनांदगांव व रायगढ़ जिले में उर्वरक प्रयोगशाला समेत अन्य घोषणाएं शामिल हैं.
बजट का सीधा प्रसारण यहां देखें
LIVE: छत्तीसगढ़ के 'भरोसे' का बजट 2023 #CGKeBharoseKaBudget https://t.co/zHIF12nBYh
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 6, 2023
देखें घोषणाओं की सूची
ये रहे बेहद खास
शहरी क्षेत्र के लिए ये
शिक्षा व स्वास्थ्य
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को बड़ी सफलता, इनकी भी बल्ले-बल्ले
बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के लिए भी बहुत कुछ है. जिसे लेकर वे आंदोलनरत हैं, उसमें उन्हें एक तरह से सफलता मिल गई है. जी हां, मुख्यमंत्री के बजट में की गई घोषणाओं के मुताबिक उनके मानदेय में वृद्धि की गई है, जिसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 10,000 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 7500 रुपये प्रतिमाह, आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह, मितानिनों के लिए 2200 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह, ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर 3000 रुपये, 4500 रुपये, 5500 रुपये, 6000 रुपये प्रतिमाह की घोषणा की गई है. इसी तरह ग्राम पटेलों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों के लिए 1800 रुपये प्रतिमाह, विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के लिए 2800 रुपये प्रतिमाह, होमगार्ड जवानों के लिए न्यूनतम 6,300 रुपये से अधिकतम 6,420 रुपये प्रतिमाह, स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष के लिए 750 रुपये व अशासकीय सदस्यों के लिए 500 प्रतिमाह मानदेय तय किया गया है.
झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी, 97 नए कोर्ट, बैकुंंठपुर व कोरबा में हवाई पट्टी
सीएम भूपेश बघेल ने झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की घोषणा भी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है. हमने इस साल एक करोड़ सात लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है. उन्होंने जहां राजनांदगांव व रायगढ़ जिले में उर्वरक प्रयोगशाला की घोषणा की तो वहीं रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण के लिए भी रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान किया है. वहीं विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए दो करोड़ का प्रावधान रखा है. बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान किया है. जबकि 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना के लिए 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान रखा गया है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft