Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़CG Budget 2023 Live: प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज, 101 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 7 नई तहसीलें...

CG Budget 2023 Live: प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज, 101 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 7 नई तहसीलें

 Newsbaji  |  Mar 06, 2023 10:22 AM  | 
Last Updated : Mar 06, 2023 02:10 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे, नए ब्रीफकेस में आए नजर.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे, नए ब्रीफकेस में आए नजर.

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बजट 2023 पेश करते हुए प्रदेश वासियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. इसमें उन्होंने लाइट मेट्रो ट्रेन की सौगात तो दी ही है. इसके साथ ही उन्होंने चार नए मेडिकल कॉलेज, 101 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के साथ ही सात नई तहसीलों की घोषणा की है. इसके अलावा हवाई पट्टी, नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंट, राजनांदगांव व रायगढ़ जिले में उर्वरक प्रयोगशाला समेत अन्य घोषणाएं शामिल हैं.

बजट का सीधा प्रसारण यहां देखें

LIVE: छत्तीसगढ़ के 'भरोसे' का बजट 2023 #CGKeBharoseKaBudget https://t.co/zHIF12nBYh

— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 6, 2023

देखें घोषणाओं की सूची

 

  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे.
  • मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज.
  • प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान.
  • प्रदेश वासियों को नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइव मेट्रो का प्रावधान है.
  • मनेंद्रगढ़,गीदम और जांजगीर -चांपा, कवर्धा में नवीन चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 200 करोड़ का प्रावधान.

 

  • उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में centre of excellence की स्थापना.
  • गोठान समितियों के अध्यक्षों को हर महीने 750 रुपये दिए जाएंगे.
  • तहसील कार्यालयाें में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे.
  • अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन.
  • राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान.
  • राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान.

 

  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  • सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान.
  • अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)
  • कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान.
  • नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान.
  • मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान.

 

  • मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान.
  • कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी.
  • आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान.
  • सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान.
  • मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान.

 

  • प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान.
  • राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र.
  • भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200.
  • अनु.जाति अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत.
  • जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान.

ये रहे बेहद खास

  • शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
  • राजीव गांधी किसान न्याय योजना (₹ 6800 करोड़)
  • राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये विस्तार
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43% की वृद्धि (प्रतिमाह ₹500)
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (₹38 करोड़)

शहरी क्षेत्र के लिए ये

  • नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना 1000 करोड़
  • दुर्ग से  नवा रायपुर के लिए लाइट मेट्रो सेवा
  • नगरीय क्षेत्र में औद्योगिक पार्क  50 करोड़
  • कोरबा में नवीन ताप विद्युत गृह 25 करोड़

शिक्षा व स्वास्थ्य

  • 101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 807 करोड़
  • राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय 200 करोड़
  • डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 990 करोड़ रुपये

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को बड़ी सफलता, इनकी भी बल्ले-बल्ले
बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के लिए भी बहुत कुछ है. जिसे लेकर वे आंदोलनरत हैं, उसमें उन्हें एक तरह से सफलता मिल गई है. जी हां, मुख्यमंत्री के बजट में की गई घोषणाओं के मुताबिक उनके मानदेय में वृद्धि की गई है, जिसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 10,000 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 7500 रुपये प्रतिमाह, आंगनबाड़ी सहायिका के लिए  5000 रुपये प्रतिमाह, मितानिनों के लिए  2200 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह, ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर 3000 रुपये, 4500 रुपये, 5500 रुपये, 6000 रुपये प्रतिमाह की घोषणा की गई है. इसी तरह ग्राम पटेलों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों के लिए 1800 रुपये प्रतिमाह, विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के लिए 2800 रुपये प्रतिमाह, होमगार्ड जवानों के लिए न्यूनतम 6,300 रुपये से अधिकतम 6,420 रुपये प्रतिमाह, स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष के लिए 750 रुपये व अशासकीय सदस्यों के लिए 500 प्रतिमाह मानदेय तय किया गया है.


झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी, 97 नए कोर्ट, बैकुंंठपुर व कोरबा में हवाई पट्टी
सीएम भूपेश बघेल ने झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की घोषणा भी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है. हमने इस साल एक करोड़ सात लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है. उन्होंने जहां राजनांदगांव व रायगढ़ जिले में उर्वरक प्रयोगशाला की घोषणा की तो वहीं  रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण के लिए भी रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान किया है. वहीं विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए दो करोड़ का प्रावधान रखा है. बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान किया है. जबकि  97 नवीन न्यायालयों की स्थापना के लिए  23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान रखा गया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft