रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है और अपने साथ अपने घर-परिवार का नाम रोशन किया है. यही नहीं, दोनों ही कक्षाओं में बेटियों ने ही पहला स्थान हासिल किया है. जशपुर की सिमरन सब्बा ने कक्षा 10वीं में तो महासमुंद महक अग्रवाल ने कक्षा 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
बता दें कि दोनों कक्षाओं को मिलाकर करीब साढ़े 6 लाख स्टूडेंट ने परीक्षा दी है. अलग-अलग विषयों की परीक्षा संपन्न होने के साथ ही मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया गया था. यही वजह है कि इसे तैयार कर अब वेबसाइट में फीड कर दिया गया है.
जहां तक ओवरआल रिजल्ट की बात करें तो हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 है. इसी तरह हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है.
सीजी बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया गया है. इसमें क्लिक कर और रोलनंबर डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft