Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, 10 मई तक आ सकता है रिजल्ट...

10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, 10 मई तक आ सकता है रिजल्ट

 Newsbaji  |  Apr 30, 2022 09:53 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 की कापियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है। डाटा प्रोसेसिंग के बाद 10 मई तक परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं। कोरोना काल में दो साल बाद इस बार छात्रों ने परीक्षा आफलाइन दी है। दो साल तक परीक्षार्थियों ने कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर आनलाइन परीक्षाएं दी थी।

पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना के लिए फीस
बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना की फीस में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले सालों की तरह इस साल भी पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए फीस जमा करके छात्र अपनी कापी को दोबारा चेक करवा सकेंगे। इसके अलावा पुनर्गणना और कापियों की फोटोकापी भी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सकता।

माशिमं के सचिव वी.के गोयल ने बताया कि इस साल असाइनमेंट के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। परीक्षार्थियों ने जो भी प्रश्न पत्र हल किया है उसी के अनुसार उनका परिणाम भी घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थियों को पहले की तरह ही अब पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना, पूरक परीक्षा आदि की सुविधा मिलेगी।

इस बार शामिल हुए परीक्षार्थी
12वीं की परीक्षा में इस साल प्रदेशभर में कुल 2 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें 2 लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि 3 हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में इस बार प्रदेशभर में 3 लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 3 लाख 77 हजार 667 नियमित और 2 हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft