Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़राजनांदगांव से रमन तो भिलाई से प्रेमप्रकाश, बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता पर भी दांव!...

राजनांदगांव से रमन तो भिलाई से प्रेमप्रकाश, बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता पर भी दांव!

 Newsbaji  |  Oct 02, 2023 01:53 PM  | 
Last Updated : Oct 02, 2023 01:53 PM
राजनांदगांव से पूर्व सीएम व भिलाई से प्रेमप्रकाश व अरुण साव समेत अन्य बीजेपी उम्मीदवारों की सीटें तय हो गई हैं.
राजनांदगांव से पूर्व सीएम व भिलाई से प्रेमप्रकाश व अरुण साव समेत अन्य बीजेपी उम्मीदवारों की सीटें तय हो गई हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की दूसरी सूची में 67 नामों के अलावा उन्हें मिल रही सीटों का भी पता चला है. जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को राजनांदगांव से ही तो भिलाई से प्रेमप्रकाश पांडेय को टिकट दिया जा रहा है. बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को भी साजा सीट से टिकट दिए जाने की जानकारी सामने आई है.

प्रदेशाध्यक्ष साव लोरमी से लड़ेंगे
बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 67 सीटों पर नाम तय कर लिया गया है. अब दूसरी सूची 2 या 3 अक्टूबर तक घोषित की जा सकती है. इस बीच उम्मीदवार और उन्हें मिली सीट से भी पर्दा हट गया है. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से उम्मीदवार होंगे. जबकि बीजेपी महामंत्री व पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को खरसिया से हटाकर रायगढ़ से टिकट देने की जानकारी है. 2 और महामंत्री केदार कश्यप व विजय शर्मा को भी टिकट मिला है.

ये हैं संभावित नाम

  • राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह
  • बिलासपुर- अमर अग्रवाल
  • रामपुर- ननकीराम कंवर
  • भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय
  • बिल्हा- धरमलाल कौशिक
  • जांजगीर- नारायण चंदेल

  • मस्तूरी- कृष्णमूर्ति बांधी
  • बेलतरा- रजनीश सिंह
  • कुरुद- अजय चंद्राकर
  • आरंग- खुशवंत सिंह
  • बसना- संपत अग्रवाल
  • साजा- ईश्वर साहू
  • रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
  • रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू

 

  • लोरमी- अरुण साव
  • तखतपुर- धर्मजीत सिंह
  • वैशालीनगर- रिकेश सेन
  • बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
  • कोटा- प्रबल प्रताप सिंह
  • पत्थलगांव- गोमती साय
  • रायगढ़- ओपी चौधरी
  • कवर्धा- विजय शर्मा
  • डोंगरगांव- भरत वर्मा
  • नारायणपुर- केदार कश्यप

 

  • जगदलपुर- किरण देव
  • बीजापुर- महेश गागड़ा
  • कोंडागांव- लता उसेंडी
  • अंतागढ़- विक्रम उसेंडी
  • धरसींवा- अनुज शर्मा
  • बलौदाबाजार- टंकराम वर्मा

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft