रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ से कुल 11 सांसद चुने गए हैं, जिनमें से 1 कांग्रेस और 10 बीजेपी से हैं. खास बात ये कि इस बार भी पिछले चुनाव की तरह 3 महिला सांसद चुनी गई हैं, जो लोकसभा में प्रदेश का मान बढ़ाएंगी. ये महिलाएं न केवल छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी, बल्कि उसने ये भी उम्मीद रहेगी कि वे महिलाओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगी.
6 थीं महिला उम्मीदवार
इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने कुल 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था. चुनावी वैतरणी पार करने के लिए बीजेपी ने 4 और कांग्रेस ने 3 महिलाओं पर भरोसा जताया था. इनमें से कोरबा से दोनों प्रमुख पार्टियों ने महिला उम्मीदवार उतारे थे, इसलिए यहां से किसी महिला का चयन होना तय था.
इसलिए महत्वपूर्ण
महिलाओं के लोकसभा में प्रतिनिधित्व का बढ़ना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल लोकतंत्र की विविधता को दर्शाता है, बल्कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है. ये महिला सांसद महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, और अधिकारों को प्रमुखता से उठाएंगी.
ये हैं छत्तीसगढ़ की महिला सांसद
ये थीं अन्य महिला उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft