भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शहर दुर्ग और भिलाई अगले एक माह के भीतर देश के दो दिग्गज नेताओं की मेजबानी करने जा रहे हैं. इसके तहत 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग तो 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई आएंगे. दरअसल, वे बीजेपी के एक खास अभियान का हिस्सा बनने के लिए यहां आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित भी करेंगे.
बता दें कि बीजेपी की ओर से इन दिनों महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पार्टी के दिग्गज पदाधिकारी व नेता अलग-अलग शहरों में जाकर कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. उनसे सीधे रूबरू होकर न सिर्फ उन्हें प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें रिचार्ज करते हुए अपनी बात पहुंचाने के लिए एक तरह से प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का कार्यक्रम रखा गया है.
अब तक ये दिग्गज आ चुके छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दिग्गज पदाधिकारियों की नजर यहां है. ऐसे में दिग्गज नेताओं के प्रवास व कार्यक्रम की रणनीति भी यहीं पर फोकस है. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अश्निनी चौबे समेत अन्य नेता बिलासपुर व रायपुर आ चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft