रायपुर। CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 50 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए सितंबर तक आवेदन मंगाए गए थे। अक्टूबर के पहले हफ्ते तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की छूट दी गई थी। अभी जमा आवेदनों के आधार पर छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, CBSE बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में वार्षिक परीक्षाओं की समय-सारिणी भी जारी कर दी जाएगी। इससे पहले इसी महीने सभी CBSE बोर्ड के स्कूलों में प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल के एग्जाम होंगे। स्कूलों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इधर दूसरी ओर इन स्कूली छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए निर्देश जारी कर कहा है कि परीक्षा के पहले या परीक्षा के दौरान वे मोबाइल फोन से दूर रहें।
बताया गया है कि, संबंधित विषयों के नोट्स खुद ही तैयार करें। इसकी सूचना CBSE की वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर भी दी गई है। CBSE की ओर से कहा गया है कि इस बार उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि छात्र ने रटा-रटाया जवाब दिया है या फिर स्वयं की ओर से तैयार किए गए जवाब दिए हैं। छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए यह सिस्टम बनाया गया है अलग तरीके से लिखे गए सवालों के जवाबों पर मूल्यांकनकर्ता ज्यादा नंबर देंगे।
पूरे सिलेबस की करे तैयारी
CBSE बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इस बार पूरे सिलेबस से प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से पूरे सिलेबस का उपयोग नहीं किया गया था। छात्रों से कहा गया है कि वे एनसीईआरटी की किताबों में चैप्टरों के बीच और आखिर में पूछे गए सवालों को हल करें। सिलेबस का कोई भी हिस्सा न छोड़ें। साथ ही CBSE के सैंपल पेपर्स की भी प्रैक्टिस करें।
इसमें बताया है कि, सही पेपर पैटर्न पर हर विषय में कम से कम 10 सैंपल पेपर को हल करने की प्रैक्टिस जरुर करें। सैंपल पेपर हल करते समय का पूरा ध्यान रखें। किसी भी पेपर को हल करने में तीन घंटे से ज्यादा का समय न लेंवे। कोई सवाल कठिन लगे या किसी पर शंका हो तो उसका समाधान एनसीईआरटी की किताबों या स्कूलों के शिक्षकों से दूर किया जा सकता है और CBSE बोर्ड परीक्षा से संबंधी निर्देश विस्तार से वेबसाइट पर भी देखे जा सकते है।
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft