रायपुर. राज्य की बीजेपी सरकार के ऐलान के मुताबिक बिरनपुर हत्याकांड मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. इसके तहत 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि बिरनपुर बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र में आता है. यहां के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से लौट रहे थे. तभी कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले एक समुदाय के लड़कों ने उनकी पिटाई कर दी. तब मामले को लेकर एक मीटिंग रखी गई. ये भी आरोप है कि जब पीड़ित अपने दोस्तों के साथ दोपहर में उक्त समुदाय के क्षेत्र में गया, तो उस समुदाय के लोगों ने छत से पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें पीड़ित भुवनेश्वर साहू के सिर पर चोट आई और वह नीचे गिर पड़ा.
इसके बाद उन 12 आरोपियों एवं अन्य लोगों ने कथित रूप से धारदार हथियार से भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी. तब स्थानीय पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था. अभी वे सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं. अब इसी केस को सीबीआई अपने हाथ में लेकर नए सिरे से जांच कर रही है.
ये हैं पकड़े गए आरोपी
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft