बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र के लडुवा गांव के पास शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसे ने एक ही परिवार समेत 8 लोगों की जिंदगी लील ली. दिवाली मनाकर घर लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट कर एक पानी भरे गड्ढे में जा गिरी, जिससे वाहन में सवार सभी लोग अंदर फंसे रह गए. घटनास्थल पर वाहन के दरवाजे लॉक होने और खिड़कियां बंद होने के कारण कोई भी बाहर नहीं निकल पाया. गाड़ी में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. देर रात एक युवक का शव भी गड्ढे से बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग दिवाली मनाकर कुसमी से सूरजपुर लौट रहे थे. हादसे के वक्त 8 लोग स्कॉर्पियो में सवार थे, जिनमें से अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना में तीन लोग एक परिवार के और चार सदस्य दूसरे परिवार के बताए जा रहे हैं. जिस गड्ढे में गाड़ी गिरी थी, वह झाड़ियों से घिरा हुआ था और उसमें लगभग 10 फीट पानी भरा हुआ था. हादसे के बाद गाड़ी को JCB की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकी थीं.
गंभीर रूप से घायल ड्राइवर ने भी तोड़ा दम
हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक मुकेश दास को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हास्पिटल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. बताया गया है कि स्कॉर्पियो के आगे वाले हिस्से में बैठे संजय मुंडा ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, लेकिन यह भी उन्हें बचा नहीं सका. गाड़ी में फंसे सभी लोगों के शव अलग-अलग सीटों पर पाए गए.
गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए यात्री, पुलिस ने की बरामदगी
इस हादसे में एक 18 साल के युवक अवनीत का शव भी पुलिस ने देर रात बरामद किया. हादसे के बाद सभी को राजपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन 24 सितंबर 2019 को अंबिकापुर RTO में हुआ था. अब पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है कि पांच साल पुरानी इस गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी.
मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल
दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन राजपुर पहुंचे. हादसे की सूचना पाकर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी मौके पर पहुंचीं. मृतकों में संजय मुंडा, उसकी पत्नी चंद्रावती मुंडा, और बेटी कृति मुंडा शामिल थे, जो दिवाली मनाने कुसमी के लरिमा आए हुए थे. उनके साथ उदयनाथ, मंगल दास, भूपेंद्र, और अवनीत भी इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft