रायपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई है. इसमें कई अहम फैसले लिए गए. खास ये कि सीएम की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के निर्णय को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा बंद एवं बीमार उद्योगों को बड़ी राहत देते हुए विशेष प्रोत्साहन नीति लागू करने का निर्णय लिया गया है. यह एक नवंबर 2019 के बाद बंद एवं बीमार हुए विनिर्माण उद्योगों पर लागू होगी.
आपको बता दें कि कैबिनेट मीटिंग में कई योजनाओं को मूर्तरूप देने का निर्णय लेते हुए हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. इसके तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसी तरह तृतीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2022-2023 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है. बजट अनुमान वर्ष 2023-2024 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते, पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन भी इसमें शामिल है.
आईटीआई का उन्नयन, शुरू होंगे एडवांस्ड कोर्स
कैबिनेट बैठक में टाटा टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के साथ पार्टनशिप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उन्नयन योजना का अनुमोदन किया गया. इसके तहत छत्तीसगढ़ के 36 आईटीआई के विकास पर कुल 1216.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे आईटीआई संस्थाओं में मैकेनिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बेसिक डिजाइनर व वर्चुअल वेरीफायर (मेकेनिकल), मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन, एडंवास्ड सीएनसी मशीनिंग, इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स एंड डिजीटल मैन्युफैक्चरिंग एवं आर्टिजन यूजिंग एडवांस्ड टूल्स सहित अन्य शार्ट टर्म कोर्सेस भी संचालित होंगे.
गोठानों के लिए ये फैसला
गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर से प्रति किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट के रूपांतरण का प्रतिशत 40 से 33 होने से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में लगने वाले अतिरिक्त गोबर की लागत राशि एक रुपये की प्रतिपूर्ति सेस की राशि से भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह नगरीय निकाय के गोठानों में अतिरिक्त गोबर की लागत राशि एक रुपये की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा नगरीय निकाय के गोठानों को गोबर क्रय हेतु प्रदाय राशि से किया जाएगा और शेष उपलब्ध राशि का उपयोग गोबर बिक्री के लिए रिवाल्विंग मनी के रूप में किए जाने तथा वर्मी कम्पोस्ट के सुरक्षित भंडारण के लिए जिला कलेक्टर के अनुमोदन से गोठान परिसर में अन्य शासकीय योजनाओं के अभिसरण से गोदाम निर्माण का निर्णय लिया गया.
ये भी महत्वपूर्ण-
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft