Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़5.69 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले छत्तीसगढ़ का बड़ा कारोबारी गिरफ्तार, 14 दिन होगी कड़ी पूछताछ...

5.69 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले छत्तीसगढ़ का बड़ा कारोबारी गिरफ्तार, 14 दिन होगी कड़ी पूछताछ

 Newsbaji  |  Mar 31, 2022 08:05 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 04:12 PM

छत्तीसगढ़. सेंट्रल GST की छत्तीसगढ़ यूनिट के अफसरों ने एक बड़ी कर चोरी पकड़ी है। 5.69 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में एक कारोबारी को टीम ने गिरफ्तार भी किया है। सेंट्रल जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने 31 मार्च को रायपुर की मेसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज कंपनी में तलाशी ली गई। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए है। जिनकी जांच में यह बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है।

बता दे कि, कर चोरी के मामले में मेसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज के मालिक वासुदेव मित्तल को जीएसटी के अफसरों ने पकड़ कर कोर्ट में पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त का 14 दिनों का रिमांड मंजूर किया है। बासुदेव मित्तल ने गिरफ्तारी के बाद GST चालान के द्वारा रूपए 76 लाख रुपए का टैक्स जमा किया है।

रायपुर की मेसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज कंपनी का मालिक वासुदेव मित्तल गिरफ्त में।

जानकारी के मुताबिक, जीएसटी के अफसरों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मेसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा उठाया। इस प्रयोजन हेमेसर्स साईनाथ इंटरप्राइजेज ओडिशा स्थित कुछ फर्जी फर्मों के द्वारा फर्जी बिलों की व्यवस्था कर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहा था। इस तरीके से उक्त फर्म में 31 करोड़ रुपए के मूल्य के माल पर 5.69 करोड़ रुपए के जीएसटी के फर्जीवाड़े का पता चला है। इस जांच के बाद अब कारोबारी वासुदेव मित्तल के खिलाफ जीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 132 के तहत केस दर्ज किया गया है।

200 से अधिक मामलों में 650 करोड़ कर चोरी का हो चुका है खुलासा
जीएसटी कानून के तहत केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय, रायपुर द्वारा की गई यह छठी गिरफ्तारी है। हाल के दिनों में सीजीएसटी, रायपुर ने कर चोरी करने वालों के खिलाफ और विशेष रूप से फर्जी बिलिंग के कारोबार में शामिल करदाताओं के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की है। वित्त वर्ष 2021-22 में ही कर चोरी के 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें लगभग 650 करोड़ रुपए के कर चोरी का पता चला है।

​​​​​एक अन्य उल्लेखनीय उपलब्धि में सीजीएसटी रायपुर आयुक्तालय ने वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 3328 करोड़ रुपए अधिक जीएसटी एकत्र किया है। वित्त वर्ष 2020-21 में संग्रहीत 9627 करोड़ रुपए जीएसटी की तुलना में, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल जीएसटी संग्रहण 12961 करोड़ रुपए रहा। अर्थात 35% की भारी वृद्धि दर्ज की गई। वहीं अखिल भारतीय स्तर पर 26% की वृद्धि दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए संग्रहीत कुल जीएसटी राजस्व 24,357 करोड़ रुपए की तुलना में, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल जीएसटी राजस्व संग्रहण 29,392 करोड़ रुपए रहा। जिसके परिणामस्वरूप कुल मिलाकर 20% की वृद्धि हुई।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft