महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक यात्री बस ने 17 मवेशियों को रौंद दिया जो सड़क पर खड़े हुए थे. इसके बाद बस का चालक फरार हो गया. बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी. ये घटना तब हुई है जब हाईकोर्ट की राज्य शासन को फटकार के बाद मुख्य सचिव सभी जिलों से मवेशियों के कारण हुए हादसे की रिपोर्ट ले रहे हैं. इसने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है.
बता दें कि घटना सोमवार की सुबह हुई है. दरअसल, एक बस महासमुंद जिले के सरायपाली से रवाना हुई थी, जो रायपुर आ रही थी. महासमुंद के पास एनएच 53 पर यह बस वन काष्ठागार के पास पहुंची थी. मौके पर मवेशियों का एक झुंड सड़क पर थे. उन्हें देखकर बस चालक अचानक हड़बड़ा गया. बस की रफ्तार को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तब तक मवेशी चपेट में आ गए थे.
सभी मवेशियों को रौंदते हुए बस आगे निकल गई. वहीं घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. जबकि मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. तब तुमगांव थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बहरहाल सभी मवेशियों को सड़क से हटा दिया गया है. इसके साथ ही बस चालक की पतासाजी की जा रही है.
हाईकोर्ट की सख्ती, फिर भी नहीं थम रहे मामले
बता दें कि हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि मवेशियों को खुले में छोड़ने और प्रशासन द्वारा उनकी अनदेखी करने से आए दिन हादसे हो रहे हैं. इससे मवेशियों के साथ ही वाहन चालकों की जान को खतरा बना हुआ है. इस पर कोर्ट ने गंभीरता दिखाई. साथ ही राज्य शासन से जवाब मांगा. अब मुख्य सचिव मवेशियों के कारण हो रहे हादसों की प्रतिदिन रिपोर्ट मांग रहे हैं. साथ ही रोकथाम के उपाय करने को कह रहे हैं. लेकिन, मवेशियों को सड़कों से हटाने का काम मंथर गति से चल रहा है. नतीजा, इस तरह के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft