जशपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के तीर्थयात्री बस से झारखंड के बैजनाथ धाम की यात्रा पर गए थे। वापसी के दौरान उनकी बस जशपुर जिले में तपकरा के पास पलट गई। बस की स्पीड ज्यादा नहीं होने से किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन तीन यात्री घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को बेमेतरा जिले के तीर्थयात्रियों ने बस की बुकिंग कराई थी। इससे वे झारखंड स्थित तीर्थस्थल बैजनाथ धाम गए। दिनभर घूमने के बाद वापसी के दौरान रात हो गई थी। तब देर रात ही बस वहां से रवाना हो गई। रास्ते में उन्होंने तय किया कि जांजगीर—चांपा जिले में चंद्रपुर स्थित मा चंद्रहासिनी के दर्शन भी वे करेंगे। लिहाजा बस को उस रास्ते पर तपकरा होते हुए ले जाने की बात चालक को कही। रातभर बस चलाने से चालक की स्थिति ठीक नहीं थी। बस बुधवार सुबह करीब आठ बजे जशपुर जिले में ही तपकरा के पास मुख्यमार्ग पर पहुंची थी कि अचानक उसे झपकी आ गई। इससे बस से उसका नियंत्रण हट गया, जिससे बस सड़क से उतरकर पलट गई।
हालांकि बस की रफ्तार धीमी थी और सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, जिससे बड़ी घटना टल गई। लेकिन, इस बीच यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जबकि तीन को चोटें आई थीं, जिन्हें बाहर निकाला गया। तब तक आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंच चुके थे। सूचना पर पुलिस भी आ गई। उन्होंने बस चालक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं यात्रियों को दूसरे साधन से बेमेतरा के लिए रवाना किया गया है।
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft