Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़गोली चलाने के मुख्य आरोपी के सेक्टर 6 के मकान पर चला बूलडोजर, निकाले गए किराएदार...

गोली चलाने के मुख्य आरोपी के सेक्टर 6 के मकान पर चला बूलडोजर, निकाले गए किराएदार

 Newsbaji  |  Jun 28, 2024 01:09 PM  | 
Last Updated : Jun 28, 2024 01:09 PM
भिलाई के सेक्टर 6 स्थित मकान में चलाया गया बूलडोजर.
भिलाई के सेक्टर 6 स्थित मकान में चलाया गया बूलडोजर.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस कंट्रोल रूम से 50 मीटर दूर मंगलवार की देर रात हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी अमित जोश के सेक्टर 6 स्थित मकान पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया गया. अमित जोश बीएसपी के क्वार्टर में अवैध कब्जा कर रह रहा था और उसने वहां चार अतिरिक्त कमरों का निर्माण भी कर लिया था. इस अवैध कब्जे वाले मकान को उसने एक दर्जन लोगों को किराए पर दे रखा था.

बता दें कि संयुक्त कार्रवाई के तहत सभी किरायेदारों को मकान खाली करने के निर्देश दिए गए और आवास को खाली करा लिया गया. इसके साथ ही मकान के बिजली, नल कनेक्शन काट दिए गए और दरवाजे-खिड़की भी उखाड़ दिए गए. बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है.

ये है मामला
मंगलवार की देर रात सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम से 50 मीटर की दूरी पर दो युवकों पर गोली चलाई गई थी. विश्रामपुर निवासी इन दोनों युवकों का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन वारदात का मुख्य आरोपित अमित जोश अब तक फरार है. पुलिस उसकी और एक अन्य आरोपी सागर बाग की तलाश में छापेमारी कर रही है.

जिला प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन की बड़ी कार्रवाई
अमित जोश के सेक्टर 6, सड़क 31, ब्लॉक 1F स्थित निवास पर शुक्रवार की सुबह से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई शुरू की गई. आरोपित अमित जोश जिस मकान में रह रहा था, वह अवैध कब्जे का था और उसने सामने ही चार कमरों का अतिरिक्त निर्माण कर लिया था.

किराएदारों को कराया खाली
अमित जोश ने बीएसपी के कंडम घोषित ब्लॉक पर ही अवैध कब्जा कर रखा था और इन आवासों को किराया पर दे रखा था. अमित जोश आदित्य बदमाश था, इस वजह से कोई उसका विरोध करने से कतराता था. जब संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई तो किरायेदारों को मकान खाली करने के निर्देश दिए गए और उन्हें बाहर निकाला गया.

भिलाई में हुई इस बड़ी कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रशासन अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है. यह कार्रवाई भविष्य में अवैध कब्जा धारकों को सबक देगी और बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में कारगर साबित होगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft