भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में रविवार की सुबह-सुबह बुलडोजर चला, लेकिन यह बुलडोजर अपराधियों के घरों पर नहीं, बल्कि अवैध कब्जेधारियों पर चला। जानकारी के अनुसार, सुपेला संडे मार्केट में निगम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई हुई है। विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इस कार्रवाई की दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी और निगम की टीम ने बेजा कब्जों को हटा दिया। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कार्रवाई के पहले चेंबर आफ कामर्स का समर्थन ले लिया था।
भारी सुरक्षा के बीच रविवार की सुबह निगम टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। सुबह 11 बजे तक पूरा बेजा कब्जा साफ हो गया। इसके लिए शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की दिशा में सुपेला संडे मार्केट पर कार्रवाई की आम जनता ने भी जमकर सराहना की है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव पुरुष एवं महिला पुलिस बल के साथ मौके पर मोजूद रहे। बता दें कि, सुपेला संडे मार्केट में बेतरतीब ढंग से दुकानें लगने की वजह से हर रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती थी। लोगों की लगातार शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई की।
गौरतलब है कि चेंबर ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्रवाई में सहयोग देने की बात कही थी। निगम आयुक्त ने कार्रवाई के पहले निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक ली थी। साथ ही जिला कलेक्टर व एसएसपी से फोन पर चर्चा कर कार्रवाई से अवगत कराया था। उन्होंने पुलिस फोर्स की मांग की थी।
(TNS)
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft