जगदलपुर. भानपुरी थाना क्षेत्र के बनियागांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. बनियागांव खासपारा में रविवार को एक ही परिवार की बुआ और भतीजी की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
बता दें कि बनियागांव खासपारा निवासी 20 वर्षीय नम्रता ठाकुर और रिश्ते में उसकी 17 वर्षीय भतीजी प्रियंका ठाकुर गांव के तालाब में नहाने गई थीं. प्रियंका को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था और वह अचानक डूबने लगी. उसे बचाने के प्रयास में नम्रता भी गहरे पानी में चली गई. दोनों की इस कोशिश ने उन्हें वापस नहीं आने दिया और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद गांव वालों ने उन्हें तालाब से निकाला और भानपुरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. भानपुरी पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
प्रियंका ठाकुर 11वीं कक्षा की छात्रा थी. वहीं दोनों की असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी हर कोई इस घटना से स्तब्ध हैं. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft