कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीएसएफ के एक जवान की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक जवान का नाम मदन कुमार था, जो 94वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए शव को पखांजूर लाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि एएसपी प्रशांत शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मदन कुमार को सिर में गोली लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई. यह घटना जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई, जहां बीएसएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हादसा या आत्महत्या?
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना महज एक हादसा है या आत्महत्या का मामला. पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनाती
कांकेर जिला छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। यहां पर बीएसएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मदन कुमार भी इन्हीं बलों का हिस्सा थे और नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल थे.
परिजनों को सूचना
मदन कुमार के निधन की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. इधर, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सके.
की जा रही पूछताछ
पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और जवान के सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही, घटना के समय जवान की मानसिक स्थिति और परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य के आधार पर ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft