Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से भाई गंभीर, बहन के चेहरे में चोट...

नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से भाई गंभीर, बहन के चेहरे में चोट

 Newsbaji  |  Jun 27, 2024 02:09 PM  | 
Last Updated : Jun 27, 2024 02:09 PM
दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट से ग्रामीण व उसकी बहन घायल हुए हैं.
दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट से ग्रामीण व उसकी बहन घायल हुए हैं.

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी बहन के चेहरे पर चोटें आई हैं.

बता दें कि यह घटना 26 जून की मध्य रात्रि को ग्राम गुफा और ताड़ेलवाया की सीमा के पास हुई. विस्फोट में 39 वर्षीय ग्रामीण जुरु राम कतलामी घायल हुआ है. जबकि उसकी बहन सुनीता कतलामी (25 वर्ष) को भी हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना उस समय हुई जब जुरु राम कतलामी अपने परिवार के साथ अपनी छोटी मां के कफन-दफन के बाद ग्राम सालेपाल से वापस अपने गांव गुफापारा मंगनार लौट रहे थे. रास्ते में ग्राम गुफा और ताड़ेलवाया की सीमा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से विस्फोट हो गया. विस्फोट से जुरु राम कतलामी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी बहन सुनीता कतलामी के चेहरे पर हल्की चोटें आईं.

विस्फोट के बाद घायल जुरु राम और उनकी बहन सुनीता को तुरंत बारसूर में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की गतिविधियां पहले से ही चिंता का विषय रही हैं. नक्सली अपनी उपस्थिति को दर्शाने और डर फैलाने के लिए अक्सर ऐसे आईईडी विस्फोट करते हैं. इस घटना ने एक बार फिर नक्सलियों की क्रूरता और निर्दोष ग्रामीणों की जान को खतरे में डालने वाली उनकी हरकतों को उजागर कर दिया है.

घटना के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय को और मजबूत किया जा रहा है.

इस घटना ने ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. ग्रामीणों को सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की सलाह दी गई है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.

घायल ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ ही प्रशासन उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. इस प्रकार की घटनाओं के बाद समुदाय में भय का माहौल बन जाता है, जिसे दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft