अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बलरामपुर जिले के प्रतापगढ़ क्षेत्र में 2 जगहों पर पुलिया और एप्रोच रोड बह गईं. इसके चलते रास्ते ही बंद हो गए हैं और लोग आना-जाना नहीं कर पा रहे हैं.
मामला प्रतापगढ़ के महावीरगंज का है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के चलते उत्तरी छत्तीसगढ़ में 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. अंबिकापुर में ही 24 घंटे में 75 मिलीमीटर रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है. इसी बीच भारी बारिश के चलते बलरामपुर जिले के महावीरगंज और प्रतापपुर क्षेत्र में दो जगहों पर पुलिया व एप्रोच सड़क के बह जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है.
6 किलोमीटर दूर से सफर
बलरामपुर जिले के महावीरगंज में उड़ो नाला के पास बनी पुलिया की एप्रोच सड़क पूरी तरह से कट गई. इसके चलते रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है. लोगों को भीतरी रास्ते से करीब छह किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है. मौके पर पीडब्ल्यूडी के अफसर पहुंचे हैं, लेकिन इसकी मरम्मत में समय लगने की बात कही जा रही है.
बढ़ी परेशानी
रास्ता बंद होने से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से जमकर बारिश हो रही है. नदी नाले उफान पर हैं. लोगों का जीवन कष्टमय हो गया है.
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft