रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर के नाम से चर्चित खदान के बारे में बिरगांव क्षेत्र के 4 दोस्तों ने पता किया. फिर रविवार की शाम वहां नहाने पहुंच गए. लेकिन, चारों गहरे पानी में डूबने लगे. एक तो सुरक्षित बाहर निकल आया और 3 डूब गए. शाम को गोताखोरों ने 2 की लाशें निकाल ली थीं. सोमवार की सुबह तीसरे का शव बरामद किया गया है. इसके साथ ही बिरगांव के गाजीनगर क्षेत्र में मातम पसर गया है, जहां के ये चारों दोस्त रहने वाले थे.
बता दें कि बीरगांव के गाजीनगर निवासी नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, फैजल आजम और असगर अली रविवार की शाम माना एयरपोर्ट की ओर घूमने गए थे. एयरपोर्ट के सामने ही स्थित ब्लू वाटर खदान में पानी भरा देखकर वे नहाने उतर गए. नहाते-नहाते अचानक वे गहराई में चले गए. दरअसल, वे एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में ही ज्यादा गहराई में पहुंचे, जिससे 3 युवक डूब गए.
वहीं असगर पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहा. उसने आसपास के लोगों को साथियों के डूबने की जानकारी दी. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस व एसडीआरएफ के गोताखोर मौके पर पहुंच गए और तलाश शुरू की. फैजल व नदीम की लाश खदान से बाहर निकाला गया था. जबकि शाहबाज अंसारी का पता नहीं चल सका था.
अंधेरा होने के कारण रोकनी पड़ी थी सर्चिंग
गोताखोर देर शाम तक टॉर्च की रोशनी में भी शाहबाज अंसारी की तलाश करती रही. लेकिन, इसके बाद आ रही दिक्कतों को देखते हुए सर्चिंग रोकनी पड़ी. सोमवार की सुबह फिर से तलाश शुरू की गई और फिर शाहबाज की लाश बरामद कर ली गई. तीनों के शवों को पीएम के लिए भेजा जाएगा.
रातभर जुटे रहे परिजन
बता दें कि चारों दोस्तों की उम्र 18 से 20 साल के बीच थी. तीनों डूबे युवकों व असगर के परिजन भी जानकारी मिलते ही रविवार की शाम को ही मौके पर पहुंच गए थे. तलाशी अभियान के दौरान और रात में भी वे मौके पर डटे रहे. इस दौरान उनका रो-रोकर बुरा हाल था. तीनों घरों के साथ ही अब पूरे गाजीनगर इलाके में मातम पसरा हुआ है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft