Wednesday ,December 11, 2024
होमछत्तीसगढ़हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में ब्लॉक, कैंसल रहेंगी रायपुर-बिलासपुर समेत कई लोकल ट्रेनें...

हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में ब्लॉक, कैंसल रहेंगी रायपुर-बिलासपुर समेत कई लोकल ट्रेनें

 Newsbaji  |  Dec 05, 2024 12:25 PM  | 
Last Updated : Dec 05, 2024 12:25 PM
ब्लॉक के चलते कई लोकल ट्रेनें कैंसल रहेंगी.
ब्लॉक के चलते कई लोकल ट्रेनें कैंसल रहेंगी.

बिलासपुर. रेलवे रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी लांचिंग का कार्य किया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने की योजना बनाई है. यह ब्लॉक 6 दिसंबर की रात 10:00 बजे से 7 दिसंबर की सुबह 2:00 बजे तक चार घंटे अप लाइन और तीन घंटे 30 मिनट मिडिल लाइन में लिया जाएगा.

इसी तरह, 9 दिसंबर को डाउन लाइन में रात 1:00 बजे से सुबह 4:30 बजे तक तीन घंटे 30 मिनट का ब्लॉक निर्धारित किया गया है. इस कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा.

हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में ब्लॉक का उद्देश्य रिलीविंग गर्डर की डी लांचिंग का सुरक्षित और प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करना है. रेल पटरियों के रखरखाव और संरचनात्मक कार्यों के लिए इस तरह के ब्लॉक्स आवश्यक होते हैं. यह प्रक्रिया रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. इस ब्लॉक के दौरान प्रभावित सेक्शन में रेल संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.

इन तारीखों पर ट्रेनें रहेंगी रद्द
ब्लॉक के कारण 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों में कुल 9 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों में प्रमुख मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जो बिलासपुर, रायपुर, गेवरा रोड और जूनागढ़ रोड के बीच चलती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें.

रद्द ट्रेनों की सूची

  • 6 और 9 दिसंबर: 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू.
  • 6 दिसंबर: 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू.
  • 7 दिसंबर: 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर और 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर.
  • 8 दिसंबर: 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर और 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर.
  • 9 दिसंबर: 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू, 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू, और 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू.

यात्रियों के लिए ये सूचना और सुझाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सूचित किया है कि वे रद्द की गई ट्रेनों की सूची के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. रेल अधिकारियों ने कहा है कि कार्य पूरा होने के बाद रेल संचालन सुगम और सुरक्षित हो जाएगा.

सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम
रेलवे द्वारा यह ब्लॉक यात्रियों और ट्रेन संचालन की सुरक्षा के मद्देनजर लिया जा रहा है. रिलीविंग गर्डर की डी लांचिंग एक महत्वपूर्ण संरचनात्मक कार्य है, जो ट्रैक की मजबूती और दीर्घकालिक उपयोगिता सुनिश्चित करेगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft