राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित ब्लीस इंटरनेशनल होटल में बड़ा मामला सामने आया है. यहां के केयर टेकर की मौत वाटर पार्क में हो गई थी. बाद में उसकी लाश देखी गई, जिससे मौत को संदेहास्पद माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक भिलाई निवासी था.
बता दें कि भिलाई के सुपेला निवासी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव राजनांदगांव में संचालित ब्लीस इंटरनेशल होटल के वाटर पार्क में केयर टेकर का काम करता था. हर दिन की तरह इस वाटर पार्क में लोग पहुंचे हुए थे. मौके पर वाटर पार्क में लोगों को गहरे पानी में जाने से रोकने व उनकी सुरक्षा के लिए केयर टेकर सत्यप्रकाश पानी में उतरा हुआ था. इसी बीच वह अचानक गायब हो गया.
यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने होटल के दूसरे कर्मचारियों को आवाज लगाकर बुलाया. इसके बाद कर्मचारियों ने पानी में उतरकर सत्यप्रकाश को ढूंढने की कोशिश की. कुछ देर में सत्यप्रकाश पानी में डूबा मिला. उसे बाहर निकालकर सोमनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस की टीम भी होटल पहुंची. मौके की जांच के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
भारतीय जांच एजेंसियां, देश के किन 5 बड़े भगोड़े बिजनेसमैन का कर रही इंतजार
डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, सूचना से मचा हड़कंप, पढ़िए पूरा मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft