रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धौंराभांठा में तमनार ब्लॉक अंतर्गत जिंदल के कोल माइंस सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कोल माइंस सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां काम कर रहे आयुष (24) और दो अन्य साथियों के साथ एक वैन के भीतर बैठा था। माइंस में ब्लास्ट हुआ तो एक बड़ा पत्थर छिटककर वैन का कांच तोड़ते हुए सीधे आयुष के सीने पर लगा और वह बेहोश हो गया। अन्य दो लोगों को चोटे आई।
वहीं, आसपास काम कर रहे कर्मचारी व प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे, तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद ही डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।
माइंस में मचा हडकंप
इस घटना से माइंस में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही तमनार पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज का ने कहा कि, इस मामले की तस्दीक की जा रही है, जांच होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, CRPF और सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft