रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने की खुशियां मनाई। इतना ही नहीं मिठाई का डिब्बा लेकर आम लोगों को भी खिलाते दिखाई दिए। इस तरह का यह अनोखा आभार प्रदर्शन राजधानी रायपुर में पहली बार देखने को मिला। जब पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आई हो और भाजपा के नेता इस तरह से मिठाई बांटते दिखे हो।
पेट्रोल डीजल के दमों में कमी आने से लोग थोड़ा राहत महसूस कर रहे है। राम कुमार वर्मा बताते है कि हमें तो ऐसा लग रहा था कि आने वाले समय में तेल के दाम 200 के पार पहुंच जाएंगे। लेकिन थोड़ी ही सही पर राहत जरुर मिली है।
राज्य सरकार से वैट घटाने की मांग
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि, रविवार को कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक में पेट्रोल पंप पर पहुंचे नागरिकों का मुंह मीठा करा कर पेट्रोल डीजल के मूल्यों में कमी किए जाने पर जनता को मिली बड़ी राहत के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया। साथ ही जनता को बताया कि केंद्र सरकार ने राहत दे दी हैं और एक्साइज ड्यूटी घटा दी हैं। अब राज्य की कांग्रेस सरकार से भारतीय जनता युवा मोर्चा वैट घटाकर छत्तीसगढ़ की जनता के हित में राहत देने की मांग कर रहा हैं।
वैट को कम करने की मांग को लेकर होगा आंदोलन
वहीं, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनता को बड़ी राहत दी गई हैं। अब राज्य सरकार की बारी हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां की जनता को बताएं कि केंद्र सरकार द्वारा बड़ी राहत दिए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जनता को राहत देने पेट्रोल डीजल में कितना वैट कम करेगी। उन्होंने सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि वैट कम कर राहत देंगे या इस बार भी पिछली बार की तरह खानापूर्ती कर राजनीतिक आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ की जनता का नुकशान करने का इरादा हैं? प्रदेश में जल्द से जल्द वैट कम कर जनता को राहत देने की मांग करते हुए कहा है कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार वैट कम कर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत नहीं देती तो भाजयुमो वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन करेगा।
भाजयुमो नेता ने बताया कि पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए कम कर दिया गया हैं। जिससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव में 7 रुपए प्रति लीटर कम हो गया हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 09 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए सब्सिडी से सीधे लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय को जनता को बड़ी राहत देने वाला ऐतिहासिक निर्णय है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft