रायपुर। भारतीय जनता पार्टी 24 अगस्त को रायपुर में हल्ला बोलने की तैयारियों में लगी है। इसके लिए राजधानी में एक रथ घूम रहा है, जिसमें आंदोलन का थीम सॉन्ग सुना जा सकता है। इस सॉन्ग को फेमस मूवी KGF के 'ये है सुल्तान' से इंस्पायर होकर तैयार किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि साउथ की फिल्मों की तरह भाजपा का हल्ला बोल भी जोरदार होगा।
इस थीम सॉन्ग को भाजपा के प्रवक्ता अमित चिमनानी ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। ये युवाओं को जोशीले अंदाज में प्रेरित कर रहा है। 24 अगस्त को बड़ी तादाद में युवा रायपुर में जुट रहे हैं। हम सब मिलकर युवाओं के हक की आवाज बुलंद करने जा रहे है।
विरोध प्रदर्शन
राजधानी रायपुर में होने जा रहे विरोध प्रदर्शन में बड़ा मुद्दा रोजगार का रहे वाला है। कांग्रेस पर युवाओं को छलने का आरोप लगाकर भाजपा इस आंदोलन का आयोजन करने जा रही है। आरोप है कि, कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था, मगर दिया नहीं है। वहीं बड़ी संख्या में शिक्षित बैरोजगारों को नौकरियां देने का भी वादा अभी तक अधूरा है।
युवा मोर्चा के कंधो पर प्रदर्शन की जिम्मेदारी
इस विरोध प्रदर्शन में अहम जिम्मा भाजयुमो पर है। सोमवार शाम युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल रायपुर पहुंच चुके है। उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 24 अगस्त को सुबह 7:50 बजे बेंगलुरु से निकलकर सुबह 9:40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंच रहे है। इसके बाद को हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेता इस आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे है।
प्रदेश से युवाओं की भीड़ जुटने की उम्मीद
भाजपा का दावा है कि पूरे प्रदेश से तकरीबन 01 लाख युवा रायपुर आ रहे है। हर जिले में वहां के विधायकों, संबंधित क्षेत्र के सांसदों, चुनाव लड़ चुके पूर्व नेताओं को इसका जिम्मा सौंपा गया है। उनसे कहा गया है कि वो अधिक से अधिक लोगों को लेकर रायपुर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह आंदोलन भाजपा के लिए चुनावी रण की तैयारी का आगाज करने वाला हो सकता है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft