रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर 9 सितंबर को पहुंचेंगे। नड्डा रायपुर में तीन दिनों तक मंथन करेंगे। उनके स्वागत के लिए भाजपा ने जोरदार तैयारियां शुरु कर दी है। पार्टी के सांसद व विधायक उनके स्वागत को लेकर अपनी-अपनी टीमों की बैठक ले रहे हैं और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस दौरान जेपी नड्डा प्रदेश के संगठन के नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ बैठक लेंगे। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों को लेकर भी भाजपा किस दिशा में काम करेगी इसी बैठक में तय होगा।
बताया जा रहा है कि, जेपी नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत करने का इंतजाम किया गया है। बड़ी तादाद में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर जमा हो सकते हैं। 1000 से अधिक बाइक सवार भाजपा युवा मोर्चा के नेता एयरपोर्ट से शहर तक नड्डा का स्वागत करते हुए रवाना होंगे। स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक नृत्य करने वाले कलाकारों का भी बंदोबस्त किया गया है।
नेताओं से भी मुलाकात
बूथ स्तर यानी कि छोटे-छोटे मोहल्लों में सक्रिय भाजपा के नेताओं से भी नड्डा मुलाकात करेंगे। प्रदेश के तमाम बूथों से अध्यक्षों को भी रायपुर आने का बुलावा भेजा गया है। सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों के अलावा मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ प्रदेश स्तर जिला स्तर जिला स्तर प्रदेश स्तर के भी तमाम नेता मौजूद रहेंगे।
राजधानी रायपुर में होने जा रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी बैठक में भी नड्डा शामिल होंगे। एयरपोर्ट के ठीक सामने बने जैन मानस भवन में इस बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक के लिए 3 दिनों के लिए खुद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रायपुर पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक की यह बैठक संघ के 37 अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ होने जा रही है। इसे समन्वय बैठक का नाम दिया गया है। संगठनों और संघ के बीच समन्वय इस बैठक का मुख्य एजेंडा है। देशभर में सियासी हालातों पर संघ अपनी राय रखेगा।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft