रायपुर। रेडी-टू-ईट वितरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह पूरा मामला राज्यपाल अनुसुईया उइके के पास पहुंच गया है। भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने राज्यपाल को एक रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर वहां के हालातों का जायजा लिया है। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने रायपुर कलेक्ट्रोरेट परिसर से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च भी निकाला। जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत व उपाध्यक्ष ममता साहू मौजूद रही।
हाईकोर्ट का आ चुका है फैसला
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रेडी-टू-ईट वितरण मामले में गुरुवार को फैसला सुना दिया है। अदालत का निर्णय राज्य सरकार के पक्ष में आया है। दरअसल रेडी-टू-ईट मामले में दायर सभी 287 याचिकाओं को बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक साथ खारिज कर दिया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार की नीति को सही पाया।
बता दें कि सरकार ने रेडी-टू-ईट को सेंट्रलाइज्ड किए जाने का निर्णय लिया है। शासन का मानना है कि इससे आहार की व्यवस्था और गुणवत्ता बेहतर होगी। इसके खिलाफ महिला स्व सहायता समूहों ने हाइकोर्ट में याचिकाएं लगाई थी।
विधानसभा में भी उठा था मुद्दा
भाजपा ने राज्य सरकार पर रेडी-टू-ईट पौष्टिक भोजन के निर्माण और वितरण में लगी महिला स्व सहायता समूहों का रोजगार छीनने का आरोप लगाते हुए विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा सहित अन्य भाजपा विधायकों ने इस मामले को उठाया था और चर्चा कराए जाने की मांग की थी। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर रही है। विपक्ष ने महिलाओं से रोजगार छिनकर बाहर की कंपनी को काम देने का आरोप भी लगाया था।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft