Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़बृजमोहन अग्रवाल बोले- सरकार तो अब चला-चली की बेला में है, यह लोग लूटपाट कर जाने की तैयारी कर रहे हैं...

बृजमोहन अग्रवाल बोले- सरकार तो अब चला-चली की बेला में है, यह लोग लूटपाट कर जाने की तैयारी कर रहे हैं

 Newsbaji  |  Jan 28, 2023 05:01 PM  | 
Last Updated : Jan 28, 2023 05:01 PM
 बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल.

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में IAS और IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए। जिसमें 13 IAS और IPS अफसरों के नाम शामिल हैं। वहीं इस प्रशासनिक सर्जरी को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दुकान खोल कर रखी है, जो जितना भाव देगा वह उतने अच्छे जिले में पोस्टेड होगा।
भाजपा के वरिष्ठ पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार थोड़ी हो रहा है। छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस सरकार दुकान खोल कर रखी है और उस दुकान में जो जितना भाव देगा वो उतने अच्छे जिले में जाएगा, उतना ज्यादा भ्रष्टाचार के लिए उसे छूट होगी। बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि यह सरकार तो अब चला चली की बेला में है,  यह लोग लूटपाट कर जाने की तैयारी में जुट गई है।
वहीं, नए जिले मनेंद्रगढ़ के कलेक्टर और एसपी दोनों के बदले जाने को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोई काम नहीं है। अब नए जिले में लालच दिया होगा कि अभी हम बजट में नए जिले के लिए स्वीकृति करेंगे, कौन ज्यादा दे सकता है उसकी पोस्टिंग कर दी गई होगी।
इतना ही नहीं उन्होंने बजट चर्चा को लेकर कहा कि बजट है ही नहीं तो चर्चा किस बात की होगी। पिछले बजट का 50 फीसदी खर्च नहीं हुआ है। विभागों के कामों के लिए पैसा स्वीकृत नहीं कर रहे हैं। सिंचाई सुविधा किसानों को नहीं मिल रही है तो खाली हो बजट चर्चा जो है वह नाम के लिए है। अभी बजट देंगे उसको जून-जुलाई तक स्वीकृति नहीं करेंगे। चुनाव आ जाएगा टेंडर नहीं होंगे तो खाली यह सरकार पब्लिसिटी, लोगों की भावनाओं का दोहन कर रही है, लेकिन अब जनता सब कुछ जान चुकी है

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft