Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़BJP ने किया आदिवासियों का अपमान: विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस का आरोप...

BJP ने किया आदिवासियों का अपमान: विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस का आरोप

 Newsbaji  |  Aug 10, 2024 02:45 PM  | 
Last Updated : Aug 10, 2024 02:45 PM
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर आरोप लगाया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर आरोप लगाया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आज एक प्रेसवार्ता में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया. बैज ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भाजपा ने जानबूझकर इस महत्वपूर्ण दिन के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया, जो आदिवासियों के प्रति बीजेपी और आरएसएस के दृष्टिकोण को दर्शाता है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी की इस नीति का विरोध हर मंच पर करेगी. दीपक बैज ने जो बातें कहीं है, उन्हें बिंदुवार पढ़ें.

बीजेपी ने विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया

  • रायपुर में दो प्रमुख कार्यक्रम रद्द:
    • पहला कार्यक्रम रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होना था, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शामिल होना था, लेकिन उन्होंने अंतिम समय पर इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया.
    • दूसरा कार्यक्रम महंत घासीदास संग्रहालय की कला वीथिका में आदिवासियों पर आयोजित प्रदर्शनी थी, जिसका उद्घाटन बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी मंत्री रामविचार नेताम को करना था, लेकिन इसे ‘अपरिहार्य कारणों से’ स्थगित कर दिया गया.
  •  

    कांग्रेस सरकार की पहल:

      • पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस को उत्सव का रूप दिया. इसमें सार्वजनिक अवकाश की घोषणा और विश्व आदिवासी नृत्य महोत्सव जैसे आयोजन शामिल थे.
    • आरएसएस का दबाव और बीजेपी सरकार का निर्णय

      • आरएसएस की भूमिका:
        • बैज ने कहा कि आरएसएस से जुड़ी संस्था अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के कहने पर भाजपा सरकार ने ये निर्णय लिए.
        • संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने विश्व आदिवासी दिवस को ‘अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र’ कहकर इसकी प्रासंगिकता को नकारा है.
      • दबाव में बीजेपी सरकार:

          • इस बयान को आरएसएस का दबाव मानते हुए बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार नागपुर (जहां आरएसएस का मुख्यालय है) के इशारे पर चल रही कठपुतली सरकार है.

        आदिवासियों का समर्थन खो सकती है पार्टी

        • आदिवासी समाज में नाराजगी:
          • छत्तीसगढ़ की 32 प्रतिशत आबादी आदिवासी है, और कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने पिछले पांच सालों में आदिवासियों को भटकाने का काम किया है.
          • लेकिन अब आदिवासी समाज भाजपा और आरएसएस की मंशा को समझ चुका है.
        • आदिवासी नेतृत्व के प्रति बीजेपी का रवैया:
          • बैज ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्री रामविचार नेताम को आदिवासी समाज से जुड़ने से रोका है, जो आदिवासियों के प्रति उनके दोहरे मानदंड को दर्शाता है.

        कांग्रेस के सवाल और आगे की रणनीति

        • कांग्रेस के सवाल:
          • कांग्रेस ने आरएसएस और भाजपा से आदिवासी संस्कृति के प्रति उनके दृष्टिकोण को स्पष्ट करने की मांग की.
          • उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा के आदिवासी नेता आरएसएस के दबाव में काम कर रहे हैं और कब तक यह दबाव जारी रहेगा?
        • आगे की रणनीति:
          • कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की और आदिवासी समाज को भाजपा की इस हरकत के खिलाफ जागरूक करने की बात कही.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft