रायपुर. बेमेतरा जिले में हुई हिंसा के विरोध में सड़क और सोशल मीडिया दोनों को मैदान बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी के हैंडल से एक फोटो ट्वीट कर कैप्शन में छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान बताया गया है. वहीं इसके विरोध में कांग्रेस नेता आगे आ गए हैं. उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ महतारी और उसकी 3 करोड़ जनता का अपमान है.
बीजेपी के इस ट्वीट में ब्रिटेन में सक्रिय पाकिस्तानियों के ग्रूमिंग गैंग की कार्टून वाली तस्वीर इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक व्यक्ति फोन करके कह रहा है कि चिंता की बात नहीं है. यहां छत्तीसगढ़ आ जाओ, यहां मिलकर जिहाद करेंगे. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- छत्तीसगढ़ बनता 'मिनी पाकिस्तान'.
जवाब में ये लिखा
कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी के इस ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा है- भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ को पाकिस्तान कहे जाना बेहद निंदनीय, भाजपा ने मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया. छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता का अपमान, छत्तीसगढ़ को पाकिस्तान कहे जाना क्या उचित है? क्या मोदी के नेतृत्व में देश पाकिस्तान बन गया भाजपा ये मान रही है?
ट्वीट यहां देखें:
भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ को पाकिस्तान कहे जाना बेहद निंदनीय
— Dhananjay singh Thakur (@DhananjayPCC) April 10, 2023
भाजपा ने माँ भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया
छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता का अपमान
छत्तीसगढ़ को पाकिस्तान कहे जाना क्या उचित है?
क्या मोदी के नेतृत्व में देश पाकिस्तान बन गया भाजपा ये मान रही है? https://t.co/18L6z9ZAA8
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft