बिलासपुर. चक्रवाती तूफान बिपरजाय का असर तटवर्ती प्रदेश गुजरात में सर्वाधिक पड़ने का अनुमान लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में इसका असर हो न हो, ट्रेनों का परिचालन अवश्य प्रभावित हाे गया है. दरअसल, गुजरात में चक्रवात को देखते हुए अधिकांश ट्रेनों को रद्द किया गया है या फिर बीच में नियंत्रित करने का फैसला लिया गया है. इसके चलते 3 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 1 रद्द रहेगी तो 2 को बीच में रोकेंगे. यात्रियों को इसी के हिसाब से अपनी योजना में बदलाव करना पड़ सकता है.
यह ट्रेन रहेगी रद्द
12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस
यह ट्रेन 14 से 17 जून तक नहीं चलेगी. दरअसल, इसे 14 व 15 जून को रद्द किया गया है, लेकिन दोनों ओर से ट्रेन नहीं चलने से इसका असर 16 और 17 जून को भी रहेगा और ट्रेन नहीं चलेगी.
ये ट्रेनें बीच में रद्द
12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस
यह ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई है. यह ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी रद्द रहेगी.
22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस
यह ट्रेन 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. इसके चलते 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस जो 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से शुरू होगी, इसमें वहां के यात्री नहीं आ पाएंगे.
12940 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस
यह ट्रेन भी प्रभावित रहेगी और इसे अब 16 जून को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से शुरू करने का फैसला कयिा गया है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft