रायपुर. Railway News: बिलासपुर जोनल स्टेशन से कटनी रूट पर पड़ने वाले उसलापुर रेलवे स्टेशन को बिलासपुर शहर के सेकंड टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब सारनाथ व अमरकंटक एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को उसलापुर से ही रायपुर-दुर्ग की ओर बाइपास कर दिया जाएगा या फिर उसलापुर में ही समाप्त किया जाएगा. यानी अब ये ट्रेनें बिलासपुर रेलवे स्टेशन नहीं जाएंगी.
बता दें कि बिलासपुर शहर का विकास बहुत तेजी से हुआ है और उसी के अनुरूप बिलासपुर के जोनल रेलवे स्टेशन में यात्रियों के साथ ट्रेनों का दबाव भी बढ़ा है. जबकि उसलापुर क्षेत्र में भी शहर की आबादी बढ़ गई है. उसलापुर क्षेत्र के रहवासियों और जोनल स्टेशन में ट्रैफिक का दबाव, इन दोनों को देखते हुए ही अब कटनी रूट से बिलासपुर आने वाली या फिर यहां से आगे बढ़ते हुए रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया तक जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
इसके तहत अब बहुत सी ट्रेनों को पहले भी उसलापुर तक ही चलाया जा रहा है. इसमें बिलासपुर आने वाली ट्रेनें यहां समाप्त की जा रही हैं और जिन्हें रायपुर की ओर जाना है वे भी उसलापुर से ही बाइपास होकर सीधे उस रूट पर भेजी जा रही हैं. अब आठ और ट्रेनें इस सूची में शामिल हो गई हैं.
टाइम-टेबल में बदलाव
बता दें कि ट्रेनों के परिचालन में बदलाव का असर ये भी हुआ है कि अब बिलासपुर जोनल स्टेशन नहीं जाने से ट्रेनों का वहां व्यतीत होने वाला समय तो बचा ही है, ट्रेन का इंजन विपरीत दिशा में जोड़ने पर लगने वाला समय भी बचेगा. इससे अब कई ट्रेनें उसलापुर से आगे समय से पहले पहुंचेंगी. लिहाजा टाइम-टेबल में भी बदलाव किए गए हैं.
यहां देखें बिलासपुर नहीं जाने वाली ट्रेनों की सूची व नया टाइम-टेबल
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft