Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़रेलवे ने अब 9 ट्रेनें रद्द कर 11 का रूट बदला, आंदोलन का भी नहीं पड़ा असर, यात्री परेशान...

रेलवे ने अब 9 ट्रेनें रद्द कर 11 का रूट बदला, आंदोलन का भी नहीं पड़ा असर, यात्री परेशान

 Newsbaji  |  Sep 21, 2023 12:07 PM  | 
Last Updated : Sep 21, 2023 12:07 PM
रेलवे ने एक बार फिर थोक में ट्रेनें कैंसल की है.
रेलवे ने एक बार फिर थोक में ट्रेनें कैंसल की है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की ट्रेनें लगातार कैंसल की जा रही हैं. थोक के भाव में ट्रेनें कैंसल होती हैं और कुछ की वापसी होती है. इसके बाद फिर उतनी ही संख्या में और ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. लगातार प्रदर्शन और यात्रियों की परेशान‍ियों के बीच एक बार फिर यही निर्णय लिया गया है. अबकी बार इस सूची में 9 ट्रेनें हैं, जिन्हें कैंसल किया गया है. जबकि 11 के रूट बदल दिए गए हैं.

इस बार रेलवे ने ट्रेनें कैंसल करने के पीछे तर्क दिया है कि सिकंदराबाद डिवीजन के माकुड़ी-सिरपुर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने व इलेक्ट्रिसिटी का काम होगा. यह 22 से 26 सितंबर तक चलेगा. इस बीच 9 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि 11 का रूट बदला जाएगा.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल

  • 23 व 26 सितंबर को 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 22 व 25 सितंबर को 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
  • 27 सितंबर को 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस
  • 20 व 25 सितंबर को 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस
  • 22 सितंबर को 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस
  • 25 सितंबर को 17322 जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस

  • 22 सितंबर को 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस
  • 23 सितंबर को 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस
  • 26 सितंबर को 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस

ये ट्रेनें बदले रूट पर चलेंगी
निजामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर चलने वाली रवाना होने वाली ट्रेनों में 25 सितंबर को 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 25 सितंबर को चेन्नई से चलने वाली 12390 चेन्नई-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन- रायगढा- टिटलागढ़-रायपुर -नागपुर होकर रवाना होने वाली ट्रेनों में 20 और 25 सितंबर को 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 20 व 25 सितंबर को 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस.

21 सितंबर को 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस, 24 सितंबर को 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम-एक्सप्रेस, 22 और 25 सितंबर को 12803 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 20 और 24 सितंबर को 12804 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस, 25 सितंबर को 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस, 25 सितंबर को 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, 24 सितंबर को 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस अलग रूट से चलेंगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft