Friday ,November 29, 2024
होमछत्तीसगढ़बिलासपुर में मेडिकल शॉप की 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, नाले के लिए खोदा गड्ढा बना हादसे का कारण...

बिलासपुर में मेडिकल शॉप की 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, नाले के लिए खोदा गड्ढा बना हादसे का कारण

 Newsbaji  |  Jul 08, 2023 01:50 PM  | 
Last Updated : Jul 08, 2023 01:50 PM
बिलासपुर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई है.
बिलासपुर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम द्वारा बरसात के समय नाला बनाने का काम किया जा रहा है. शहर के मंगला चौक के पास ऐसे ही निर्माण के चलते 3 मंजिला मेडिकल शॉप धराशायी हो गया. गनीमत ये रही कि घटना सुबह 10 बजे से पहले हुई, वरना बड़े पैमाने पर जनहानि भी हो सकती थी. हालांकि इससे लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ है.

मंगला चौक पर स्थित श्रीराम मेडिकल दुकान की तीन मंजिला बिल्डिंग शनिवार की सुबह 6:40 बजे अचानक भरभराकर गिर गई. बिल्डिंग से सटाकर नगर निगम नाला निर्माण करा रहा है. न तो मापदंड व सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है. नाले की खुदाई भी बिल्डिंग से सटाकर की गई थी. इसी को बिल्डिंग गिरने का कारण माना जा रहा है.

मलबा हटाने काे लेकर विवाद
बता दें कि सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क पर बिखरे मलबे को हटाने जेसीबी बुलाई. लेकिन, मलबा हटाने से पहले ही आसपास के व्यापारियों ने जेसीबी के ड्राइवर को रोक दिया. कहा कि दुकान संचालक को इतना नुकसान हुआ है. पहले उसकी भरपाई की व्यवस्था की जाए. उसके बाद मलबा हटाने दिया जाएगा.

बंद करने के सीजन में जोरशोर से काम
खास ये कि इन दिनों शहर के कई इलाकों में नाला-नालियों का काम किया जा रहा है. जबकि बारिश के दिनों में इस तरह का काम करने से कई तरह के खतरे रहते हैं. उसी का नतीजा है जो इतनी बड़ी घटना हो गई. साथ ही नगर निगम कमी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft