बिलासपुर. Bilaspur Accident News: सड़क पर वाहन चलाते या रुके होने के दौरान सड़क व यातायात के नियमों की अनदेखी खुद के साथ ही औरों की जान पर भारी पड़ सकती है. इसकी बानगी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में देखने को मिली है. एक खड़ी कार के ड्राइवर ने ऐसी लापरवाही की कि बाइक सवार महिला की जान चली गई और उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, खड़ी कार के ड्राइवर ने अचानक से उसका दरवाजा खोल दिया. पीछे से आ रहे युवक की बाइक उससे टकरा गई. हादसे में बाइक के पीछे बैठी उसकी मां को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई. बता दें कि ये हादसा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है.
कोरबा के कटघोरा से आया था कार सवार
बता दें कि मधुबन रोड हनुमान मंदिर के पास कटघोरा जिला कोरबा का रहने वाला शुभम जायसवाल अपनी स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 12 बीडी 3549 से यहां आया था. उसने सड़क किनारे अपनी कार रोकी और अचानक उसने उसका दरवाजा खोल दिया. इसी दौरान शहर के लिंगयाडीह निवासी अभय कश्यप अपनी मां उषा कश्यप को बाइक पर बैठाकर कतियापारा जा रहा था. बाइक सीधे कार के दरवाजे से जा टकराई. इससे मां-बेटे दोनों गिर गए.
सिम्स में मौत
दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, महिला की हालत देखते हुए उसे सिम्स भेज दिया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अभय की हालत नाजुक बनी हुई है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft