रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार रात को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस को मंगलवार की सुबह इसकी सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर कार्रवाई शुरू की और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. माना जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार तेज रही होगी, जिससे वह अनियंत्रित हो गई होगी और सड़क से उतर गई होगी.
मृतकों की पहचान उमेश, संजय पटेल, और टिकेंद्र ने की गई, जो कि इंड सिनर्जी लिमिटेड के केंटीन के कर्मचारी थे. वे ठेकेदार रजत के अंडर में काम कर रहे थे. इनमें से दो बिलाईगढ़ जिले के और एक रायगढ़ जिले के रहने वाले थे.
हादसे में ये तीनों युवक एक ही बाइक, हीरो एचएफ डीलक्स (क्रमांक CG 13AW 6548) में सवार थे. बताया जा रहा है कि तीनों शराब पीने के लिए इस बाइक पर सवार होकर गए थे. वहां से लौटते समय चक्रधर नगर क्षेत्र के महापल्ली गांव के पास ये घटना हुई है.
ये बनी हादसे की वजह
- बाइक सवारों का हेलमेट नहीं पहनना.
- तीनों के शराब के नशे में रहना.
- बाइक की रफ्तार काफी तेज रहना.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft