Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़बीजापुर में नक्सलियों से लगातार दो दिन मुठभेड़, ईआईडी ब्लास्ट से जवान घायल, एक नक्सली मारा गया...

बीजापुर में नक्सलियों से लगातार दो दिन मुठभेड़, ईआईडी ब्लास्ट से जवान घायल, एक नक्सली मारा गया

 Newsbaji  |  Apr 18, 2023 01:08 PM  | 
Last Updated : Apr 18, 2023 01:08 PM
बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच लगातार दो दिन मुठभेड़ हुआ है, जिसमें दूसरे दिन एक नक्सली मारा गया.
बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच लगातार दो दिन मुठभेड़ हुआ है, जिसमें दूसरे दिन एक नक्सली मारा गया.

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में लगातार दो दिनों से पुलिस व फोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सोमवार को जहां मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाया ईआईडी मिला, जिसे डिफ्यूज करते हुए ब्लास्ट हो गया और एक जवान घायल हो गया. वहीं मंगलवार को जवानों ने एक नक्सली के मारे जाने की जानकारी दी है. इधर, नारायणपुर जिले में भी मंगलवार को 5 किलो ईआईडी बरामद किया गया है.

बता दें कि सोमवार को बीजापुर जिले के जांगला क्षेत्र के तुंगाली गांव से लगे जंगल में सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों का मुठभेड़ हुआ. खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली भाग निकले. इसके बाद घटनास्थल की जांच के दौरान जवानों को नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्रेशर IED बरामद हुआ. लेकिन, इसे डिफ्यूज करने के दौरान इसमें विस्फोट हो गया. वहीं चपेट में आकर DRG का एक जवान शंकर पारेट बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में बीजापुर एसपी अंजनेय वर्षानेय ने बताया है कि फिलहाल जवान खतरे से बाहर है.

एक नक्सली ढेर, 2 पकड़े गए
मंगलवार को बीजापुर जिले में ही नैमेड थाना क्षेत्र के कचलावारी में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. सुबह करीब आठ बजे के लगभग दोनों ओर से गोलीबारी हुई. इसमें एक नक्सली को जवानों ने मार गिराया. वहीं घेराबंद कर दो नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

नारायणपुर में बाल-बाल बचे
बता दें कि जवान कैंप के आसपास जंगलों में नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग करते हैं. लिहाजा नक्सली उन पर अटैक करने के लिए जमीन को खोदकर रास्तों में जगह-जगह ईआईडी जैसे विस्फोटक लगा देते हैं, ताकि जवानों के पैर रखते ही विस्फोट हो जाए. नारायणपुर जिले में भी मंगलवार को राजपुर गांव के जंगल में नक्सलियों ने विस्फोटक लगा दिया था. लेकिन, जवानों को सर्चिंग के दौरान इसका पता चल गया.फिर 5 किलो ईआईडी बरामद किया. जवानों ने इसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर लिया है. चपेट में आते तो बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि विस्फोटक की मात्रा ज्यादा थी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft