बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों और डीआरजी व अन्य सुरक्षा बलों के जवानों के बीच मुठभेड़ ककी खबर है. पुलिस व बलों की ओर से कहा गया है कि कई नक्सलियों को गोली लगी है, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हैं. ऐसे में 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. हालांकि शव बरामद नहीं होने व साथी नक्सलियों द्वारा उन्हें ले जाने के कारण वे भी इसकी पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र के गांव पीड़िया में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. तब कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली. तभी पीड़िया के अलग-अलग जगहों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं जवाानें को भारी पड़ते देख नक्सली घने जंगल में भाग निकले.
लाशें नहीं, नक्सल सामग्री मिली
जवानों की ओर से दावा किया गया है कि दो से तीन नक्सली मारे गए हैं, लेकिन उन्हें अन्य नक्सलियों द्वारा साथ ले जाने के कारण पता नहीं चल पाया. जबकि नक्सलियों के भाग खड़े होने के कारण मौके से बड़ी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं. साथ ही विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान व दवाएं शामिल हैं. सभी को ध्वस्त किया गया.
लौटते समय फटा आईईडी, एक जवान घायल
मुठभेड़ में तो किसी भी जवान को कोई चोट भी नहीं आई है, लेकिन लौटते समय कुछ जवान कुरुष में आईईडी की चपेट में आ गए. इसे नक्सलियों ने फीड किया था. इससे एक जवान अजय मंडावी घायल हुआ है. उसे बीजापुर के जिला अस्पताल में लाया गया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft